Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बेस्ट वे हेल्प फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण पर कार्य करेगी : मुनारिक साहू

बेस्ट वे हेल्प फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण पर कार्य करेगी : मुनारिक साहू

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : मोराबादी के टैगोर हिल रोड के दिव्यांग चौक स्थित बेस्ट वे हेल्प फाउंडशन का उद्घाटन फाउंडेशन के निर्देशक मुनारिक साहू, सुनील साहू, सादिक दुर्रानी, राजेन्द्र प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के मौके पर फाउंडेशन के निदेशक और दर्जनों संस्थाओं के संरक्षक मुनारिक साहू ने कहा कि भारत अपने इतिहास और संस्कृति की वजह से पूरे विश्व में एक विशेष स्थान रखता है। हमारा यह देश सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक, सैन्य शक्ति आदि में विश्व के बेहतरीन देशों में शामिल है। 

शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण उद्देश्य

कोई समाज कितना मजबूत हो सकता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्त्रियां किसी भी समाज की आधी आबादी हैं। बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी सम्पूर्णता में बेहतर नहीं कर सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण पर कार्य करना है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उनके द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट सामान को उचित मूल्य पर बाजार में बेचना और महिला को लाभान्वित करना है। अब हमारे यहां किसी भी महिला, जो काम करना चाहती हैं उनको फंड की कमी नहीं होगी। क्योंकि, काम करनेवालीं महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस द्वारा फंड की व्यवस्था करा कर रोजगार का अवसर प्रदान करना फाउंडेशन का उद्देश्य है। मुनरिक साहू ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस से हम 05 हजार से लेकर 50 हजार तक फंड व्यवस्था करा कर महिलाओं को देंगे। और, वह भी कम से कम इंटरेस्ट पर होगा।

IMG 20231018 WA0003

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएंगे : सुनील साहू

 वहीं, फाउंडेशन के निदेशक सुनील साहू ने कहा के हम लोग गांव की महिलाओं को सशक्त बनायेंगे। जो भी प्रोडक्ट वे तैयार करेंगी, उनको हम खरीद कर बाजार में बेचेंगे और उसका पैसा महिलाओं को मिलेगा। वहीं, प्रोजेक्ट निदेशक राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा कि फाउंडेशन के काम को बढ़ाना है। लोग अपना स्वरोजगार शुरू करें, ऐसा अवसर प्रदान करना है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग ज्यादा ब्याज में पैसा उठाते हैं ; ऐसे लोगों को माइक्रोफाइनेंस से जोड़ना है। वहीं, फाउंडेशन के निदेशक संजय मिश्रा ने कहा के महिलाओं के बीच बैंकिंग को पहुंचना है और माइक्रोफाइनेंस के बारे में लोगों को बताना है, ताकि भारत सरकार और राज्य सरकार की स्कीमों का फायदा झारखंडवासी उठा सकें। इस मौके पर बेस्ट वे हेल्प फाउंडेशन के निदेशक मुनारिक साहू, सुनील साहू, सादिक दुर्रानी, संदीप साहू, संजीव मिश्रा, चंदा परवीन, राजेन्द्र प्रसाद महतो, दीपक कुमार झा, आर.पी अग्रवाल, अशरफ खान, अलीमुद्दीन खान, प्रयाग प्रसाद, जगदीश साव, प्रकाश सोनी, मुन्नी मुंडा, रीता पासवान, रघु वेदिया, शिवचरण वेदिया, सुरेश मंडा, रमेश ठाकुर, आनन्द रोशन, नागेश्वर तुरी आदि उपस्थित थे।

Share this: