Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजधानी रांची में भारत बंद का मिला-जुला असर, बंद रहीं दुकानें, नहीं चलीं लंबी दूरी की बसें

राजधानी रांची में भारत बंद का मिला-जुला असर, बंद रहीं दुकानें, नहीं चलीं लंबी दूरी की बसें

Share this:

Jharkhand news : राजधानी रांची में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। सुबह से सबकुछ सामान्य चल रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही भीम आर्मी, भाकपा, माले, झामुमो, राजद, आदिवासी छात्र संघ, झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और दुकान बंद करायी और सड़क भी जाम की। हरमू सहित कुछ जगहों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को अपने कार्यस्थल पर जाने में परेशानी हुई। अन्य दिनों की तुलना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन कम रहा।

लम्बी दूरी के वाहन दिन में नहीं चले

कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से मिली जानकारी के अनुसार लम्बी दूरी के वाहन दिन में नहीं चले। सरकारी सहित निजी स्कूल बंद रहे। राजधानी रांची की बात करें तो सामान्य दिन की तुलना में बुधवार को वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों से थोड़ा कम हुआ। कोकर से लेकर लालपुर तक दुकानें खुली रहीं। डिस्टलरी पुल के सब्जी बाजार और मछली एवं मुर्गा दुकान खुली रही। अन्य दिनों से ज्यादा भीड़ देखी गयी, जबकि कांटा टोली क्षेत्र में बंद का असर देखा गया। आटो, ई-रिक्शा, बस सेवा, प्रतिष्ठान, दुकानें सब बंद रहीं और सड़के सुनसान रहीं। कांटाटोली स्थित रविदास मोहल्ला के लोगों ने सड़कों पर उतर कर भारत बंद का समर्थन किया और जम कर नारेबाजी की। रांची के अल्बर्ट एक्का चौक सहित मेन रोड और अपर बाजार की दुकान में बंद रही। बंद समर्थक अल्बर्ट का चौक पर भी प्रदर्शन कर रहे थे।

इक्का-दुक्का दुकान छोड़ कर सभी बंद दिखीं

किशोर गंज चौक में भी इक्का-दुक्का दुकान छोड़ कर सभी दुकानें बंद दिखीं। बंद समर्थक बाइक से घूम-घूम कर भी दुकान बंद कराते देखे गये। जैसे ही बाइक समर्थक आगे बढ़ते थे, दुकानदार दुकान खोल देते थे। बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे। खासकर अल्बर्ट का चौक पर डीएसपी प्रकाश सोए, कोतवाली थाना प्रभारी, लोअर बाजार थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी थी। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया बंद के दौरान शहर में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Share this: