Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद पहुंची, राहुल बोले+ मुठ्ठी भर अरबपतियों के ऊपर मेहरबान है केंद्र सरकार

भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद पहुंची, राहुल बोले+ मुठ्ठी भर अरबपतियों के ऊपर मेहरबान है केंद्र सरकार

Share this:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचा राहुल गांधी का काफिला, हजारों की भीड़ ने किया जोरदार स्वागत

Dhanbad news: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद में रोड शो करते हुए निकले. राहुल गांधी ने रोड शो के जरिये धनबाद की जनता का अभिवादन स्वीकार किया.

वहीं बैंक मोड़ के निकट राहुल ने आमलोगों को सम्बोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मुठ्ठी भर अरबपतियों के हाथ में मोदी सरकार ने सौंप दी है, बहुत जल्द बोकारो की सेल समेत कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां पूंजी पत्तियों के हाथ में आ जाएगी. इसलिए समय है बहुत जल्द इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. 2024 में आप नई सरकार का गठन करें वर्तमान केंद्र सरकार ने किसानो का कर्ज माफ नहीं किया, आदिवासियों से उनके जल जंगल और जमीन का हक छीन रही है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है अल्पसंख्यकों को के साथ उचित न्याय नहीं हो रहा है ऐसे में वह देश के समस्त नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए निकले हैं.

टुंडी में रात्रि विश्राम किया था राहुल ने 

इससे पूर्व जामताड़ा के रास्ते शनिवार को ही राहुल धनबाद पहुंचे थे। टुंडी में रात्रि विश्राम के बाद सुबह राहुल का काफिला जनसंपर्क के लिए निकला. राहुल गोविंदपुर के रास्ते स्टील गेट, स्टेशन रोड, बैंकमोड़, करकेंद, महुदा होते हुए बोकारो की तरफ प्रस्थान कर गए.

राहुल के साथ करीब 500 गाड़ियों का काफिला 

धनबाद में जगह जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। 500 गाड़ियों के काफिले के साथ राहुल धनबाद की सड़कों से होते हुए निकले. राहुल को देखने के लिए धनबाद की जनता भी सड़कों पर दिखी. जगह जगह राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगे और लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. राहुल के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राहुल संग सेल्फी लेने में युवाओं,छात्राओं में खासी दिलचस्पी देखने को मिली. वहीं कवरेज कर रहे एक मीडिया कर्मी को राहुल ने शॉल उड़ेल दिया.

Share this: