Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, “नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद… राहुल गांधी मुर्दाबाद” के साथ जय श्रीराम के लगे नारे

झारखंड पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, “नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद… राहुल गांधी मुर्दाबाद” के साथ जय श्रीराम के लगे नारे

Share this:

Dewghar news, Jharkhand news : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हैं। राहुल गांधी की यात्रा दो फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई। वह पहली बार शनिवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी गुलाबी रंग की धोती और गमछे में नजर आये। मंदिर के पुरोहितों ने उनसे पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करायी।

राहुल गांधी के आगमन पर उनके स्वागत में बाबा मंदिर वीआईपी गेट से लेकर मंदिर प्रशासनिक भवन एवं मंदिर को फूलों से सजाया गया। इसके लिए बड़े वाहनों में भारी मात्रा में फूल लाये गये थे। राहुल गांधी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की। बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया था।

बाबा मंदिर में राहुल गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए एक बजे से बाबा मंदिर में आम भक्तों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी थी। मंदिर में पंडा पुरोहितों ने अपने-अपने तय मंदिर में बैठ कर राहुल गांधी का अभिवादन किया। उनके मंदिर से लौटने के बाद फिर आम भक्तों की इंट्री प्रारम्भ कर दी गयी।

बाबा मंदिर में राहुल गांधी को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी। दरअसल, मंदिर में प्रवेश करते ही राहुल गांधी के चारों ओर भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दौरान भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी। मंदिर के निकास द्वार के पास सैकड़ों की संख्या में लोग हैं, जो “नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद.. राहुल गांधी मुर्दाबाद” के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।

पूरे हिन्दुस्तान का एक्स-रे होना चाहिए, जातिगत जनगणना अत्यन्त आवश्यक : राहुल गांधी 

बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी टावर चौक देवघर से वीर कुंवर सिंह चौक तक रोड शो करते हुए पहुंचे। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान का एक्स-रे होना चाहिए। जातिगत जनगणना हो, ताकि पता चले किसकी कितनी भागीदारी है। राहुल ने कहा कि झारखंड की जनता ने यहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार चुनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईडी, सीबीआई और आईटी से कहा है, जो भी हमारा विरोध कर रहा है, उसके पीछे पड़ जाइए। भाजपा ने यहां आपकी सरकार चोरी करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस ने आपके मतदान की रक्षा की और आपकी सरकार बचायी। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी और आईएनडीआईए भाजपा की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहा है। क्योंकि, हम किसी से डरते नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस के लोग देश में नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने यह बात न्याय यात्रा के दौरान आयोजित एक रैली में कही। बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर झारखंड पहुंच गयी है। 

इस मौके पर एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस के लोग पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं, इसलिए हमने पहले भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। इसमें हमने नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस के लोगों के दिल में भरी नफरत और डर के खिलाफ है। ये लोग नफरत और डर की राजनीति करते हैं।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में अडानी नाम लिया जाता है, तो लोगों को यह बात एक सेकेंड में समझ आ जाती है। जो आपकी पूंजी है, वह नरेन्द्र मोदी अपने मित्र अडानी को एक के बाद एक दिये जा रहे हैं। हम जमीन अधिकरण बिल लाये, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन अधिकरण बिल को रद्द किया। राहुल ने कहा कि सब लोगों के खिलाफ कहीं न कहीं अन्याय हो रहा है। अडानी के लिए न्याय किया जा रहा है और बाकी लोगों के लिए अन्याय हो रहा।

झारखंड में किन-किन जिलों से गुजरेगी यात्रा

झारखंड में इस यात्रा को दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में 11 जिलों से होकर यह यात्रा निकलेगी। दूसरे चरण में दो जिलों में यह यात्रा पहुंचेगी। पहले चरण में जिन जिलों से यह यात्रा निकल रही है, उसमें दुमका, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला, जमशेदपुर, चाईबासा, पलामू और गढ़वा हैं। जबकि, दूसरे चरण में पलामू और गढ़वा यह यात्रा पहुंचेगी।

Share this: