Dhanbad news: रविवार को भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का शाखा स्तर पर अयोजन किया, जिसमें धनबाद के 7 स्कूलों ने भाग लिया। नियम के अनुसार बच्चों ने हिंदी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं में अपनी प्रस्तुति दी। इसमें भाग लेने वाले स्कूल थे – डी वाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल, मांटफोर्ट अकैडमी स्कूल अमाघाटा, दिल्ली पब्लिक स्कूल जगजीवन नगर, जे के सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग, नवाडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल हीराक ब्रांच, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर एवं जी जी सी ई टी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल। सभी बच्चों ने बड़े ही अच्छे ढंग से अपनी प्रस्तुति दी । निर्णायक मंडली के तीनों सदस्य जिन्हें वर्षों का अनुभव है उन्होंने बखूबी निर्णय किया।
परिणाम इस प्रकार रहा
हिंदी में प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद को मिला जबकि द्वितीय जे के सिंहा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग को और तृतीय स्थान धनबाद पब्लिक स्कूल हीराक ब्रांच को मिला। संस्कृत में पहला स्थान जी जी सी ई टी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को मिला, दूसरा स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद को मिला एवं तीसरा स्थान डी वाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल को मिला। दोनों भाषाओं हिंदी एवम संस्कृत गान के अंकों को मिलाकर प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को मिला। यह विद्यालय आगे प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उड़ीसा जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं बच्चों को प्रतिभा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र तुलस्यान जी ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे आर एस एस क्षेत्रिय प्रचारक प्रमुख श्री अरुण झा, आर एस एस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्री अनिल ठाकुर जी ने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एवं अपने देश की संस्कृति के प्रति प्रेम के लिए सराहना की। विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद पांडे जी, रजिस्ट्रार आई एस एम ने भी इसकी सराहना की। मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर श्री धीरज कुमार जी ने इस प्रोग्राम की सफलता के लिए एवं आगे बच्चों के लिए आई एस एम में ऐसी प्रतियोगिताएं करने के लिए अपनी सहमति दी । निर्णायक मंडली में श्री जॉय शंकर ठाकुर, श्रीमती लाबोनी दत्ता एवं श्री श्याम बनर्जी थे जो कि इस गान प्रतियोगिता में पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। मंच का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशन गोयल जी एवं श्रीमती साधना सूद ने किया। पूरे कार्यक्रम सचिव श्री पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष श्री पवित्र तुलस्यान जी एवं श्रीमती दीपा तुलस्यान जी की देख रेख में संपन्न हुआ। श्री संजय जैन जी ने बच्चों को अपना लक्ष्य पूरा करने के विषय में बताया। उपाध्यक्ष श्री सुदीप चक्रवर्ती, श्री नवीन डालमिया जी एवं श्री आर के सूद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।