खेती-बाड़ी को और सुगम बनाएंगे, किसान खुदकुशी नहीं करेंगे: धर्मेंद्र तिवारी
Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रत्याशी धर्मेंद्र तिवारी को रांची लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए “गैस सिलिंडर” चुनाव चिन्ह आवंटित किया। ईवीएम में गैस सिलेंडर का निशान पांचवें नंबर पर है।
सरकार ने मूलत किसानों को छला है
इसके पूर्व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और रांची लोकसभा से प्रत्याशी धर्मेंद्र तिवारी ने गुरुवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की बजाय साल में 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के नाम पर देकर केंद्र सरकार ने मूलत किसानों को छला ही है। अभी जरूरत इस बात की थी कि किसानों को अपने खेत में बहु उपज के विषय में विस्तृत जानकारी, ट्रेनिंग और मार्केटिंग के गुर सिखाए जाते ताकि किसानों को उनकी उपज का बढ़िया मेहनताना मिलता।
किसान कर्ज से दबे हुए हैं
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि देश भर के किसान खुदकुशी कर रहे हैं, क्योंकि उन पर भारी कर्ज है। किसानों को कर्ज के जाल से निकालने के केंद्र के स्तर पर जो होना चाहिए था, वो नहीं हुआ। श्री तिवारी ने कहा कि किसानों को अभी भी इस बात की मुकम्मल जानकारी नहीं है कि सब्सिडी क्या है, किन फसलों पर दी जा रही है और कितनी दी जा रही है। सिर्फ अखबारों में विज्ञापन देने भर से किसान इसे नहीं समझ सकेंगे। इसके लिए ईमानदार टीम भेजनी होगी जो किसानों को सारी बातें समझा सकें।
धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को अब रोजगार से जोड़ने का वक्त आ गया है। कृषि उपकरण के साथ साथ बीज, पौधे और फसल को खेत से मार्केट की तर्ज पर ले जाने की व्यवस्था करनी होगी। नकदी फसलों की खेती के लिए किसानों को बड़े लोन देने की जरूरत है। तभी झारखंड और देश के किसान फायदे वाली खेती कर सकेंगे। इसके पूर्व आज श्री तिवारी ने गाड़ीगांव, चुटिया, टाटीसिलवे, बेदवाड़ी समेत अन्य स्थानों पर जनसंपर्क किया।