Dhanbad news : शनिवार की रात में जाने-माने भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास की जेल में तबीयत खराब हो गई। चेस्ट पेन, बेचैनी और घबराहट की शिकायत के बाद उन्हें धनबाद के शहीद निर्मल महतो कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वहीं उनका इलाज चल रहा है।
तीन मामलों में सजायाफ्ता
बता दें कि आयकर विभाग को गलत जानकारी देने के तीन मामलों में उन्हें दोषी पाया गया है। शुक्रवार को ही भरत शर्मा ने धनबाद सिविल कोर्ट में आयकर विभाग के तीनों मामलों में आत्मसमर्पण किया था। आर्थिक अपराध की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमार की अदालत ने उन्हें तीनों मामलों में न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। वह तीनों मामलों में सजायाफ्ता हैं।
झारखंड हाई कोर्ट में दायर की है याचिका
सजा के विरुद्ध उन्होंने इसी वर्ष 27 जून को झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां उन्हें राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में आत्मसमर्पण कर सरेंडर सर्टिफिकेट दाखिल करने का आदेश दिया था। 13 जून 2018 को भरत शर्मा को आर्थिक अपराध के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने उन्हें फर्जी दस्तावेज के आधार पर आयकर विभाग से टीडीएस का भुगतान ब्याज सहित हासिल करने के तीन अलग-अलग मामलों में दो-दो वर्ष के कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
5 लाख से अधिक का लिया था रिफंड
भरत शर्मा ने तीनों मामलों में पांच लाख रुपये से अधिक का रिफंड लिया था। इसी तरह रिफंड लेने के तीन अन्य मामले भी उनके विरुद्ध चल रहे हैं। गलत तरीके से रिफंड लेने के दो मामलों में भरत शर्मा की पत्नी बेबी देवी को भी अदालत सजा सुना चुकी है। इसके विरुद्ध बेबी देवी ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की है।