Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भोले का नंदी करे पुकार,  प्रदूषण से झरिया हुआ बीमार, वायु प्रदूषण के विरोध के साथ निकली भोले की बरात

भोले का नंदी करे पुकार,  प्रदूषण से झरिया हुआ बीमार, वायु प्रदूषण के विरोध के साथ निकली भोले की बरात

Share this:

Dhanbad news : झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण का प्रभाव जन-जन के मन मस्तिष्क पर हावी है। लोग अपने-अपने तरीके से विरोध भी कर रहे हैं। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव की बारात में भी वायु प्रदूषण की विरोधात्मक झांकी के साथ लोग सड़क पर निकल पड़े। भोले बाबा की बारात में उनके गण हाथों में तख्तियां ले कर चल रहे थे, जिस पर मेरी सांसें मेरा हक, भोले का नंदी करे पुकार  प्रदूषण से झरिया हुआ बीमार, अधूरी सांस में निकली बाराती, प्रदूषण से भरी है छाती, भोला के गण पर्यावरण संरक्षक  झरिया में रक्षक ही भक्षक, जैसे लिखे नारे लगा रहे थे । भोले बाबा की बारात हरि मंदिर से निकल कर कतरास मोड़, सब्जी पट्टी, बाटामोड, 04 नम्बर धर्मशालारोड, चौथाई कुली होते हुए वापस मंदिर आयी। 

बाबा से प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की गुहार

सभी लोग झरिया में वायु प्रदूषण के विरोध में नारे लगा कर शिव शंकर से प्रदूषण से मुक्ति की गुहार लगा रहे थे। बारात में शामिल लोगों ने कहा कि हम सब भोला बाबा से प्रार्थना करते हैं कि झरिया की हत्यारी कम्पनी बीसीसीएल के अधिकारियों को सुबुद्धि दें, ताकि झरिया में वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।शिव बाबा के बारात में डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद,  मुकेश शर्मा , सोनू सिंह, मुकेश सिंह, राजेश रवानी, मनोज शर्मा, रितेश सिंह, मोनू सिंह, भोला सिंह, राहुल सिंह, दुगाई बाउरी, भीम बाउरी, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।

IMG 20240308 WA0032

Share this: