Dhanbad, Jharkhand news : संत थॉमस स्कूल तोपचांची में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में बतौर वार्डेन काम करने वाली महिला की 4 वर्षीय बेटी निवेदिता स्कूल की छत से गिर गई। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसके सिर की हड्डी टूट गई है। घटना के बाद से ही बच्ची बेहोश है। घटना के तुरंत बाद बच्ची को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को गंभीर चोट लगी है। एक्स-रे के बाद पता चला कि उसके सिर की हड्डी टूट गई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के ही अशर्फी अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद बच्ची के परिजन उसे आनन-फानन में अशर्फी अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची का न्यूरो सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा है।
सिर की हड्डी टूटने से जम गए हैं खून के थक्के
न्यूरो सर्जरी के डॉक्टरों ने बच्ची का सिटी स्कैन कराया। सिटी स्कैन से पता चला है बच्ची के सिर की हड्डी टूट गई है। सिर में खून के थक्के जम गये हैं। इसलिए बच्ची को होश नहीं आ रहा है। फिलहाल बच्ची को बेहोशी की हालत में न्यूरो आईसीयू में भर्ती कराया गया है। न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की स्थिति नाजुक है। उसे ठीक करने की पूरी कोशिश की जा रही है।
बच्ची की मां जता रही आशंका
अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही 4 वर्षीय बच्चे निवेदिता की मां ने बताया कि वह स्कूल में वार्डन का काम करती है। वह अपनी दो बच्चियों के साथ वही रहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी से कुछ लड़के हमेशा लड़ाई करते रहते थे। इसके लिए उन्होंने लड़कों को डांट फटकार लगाई थी। शायद इसी गुस्से में उन लड़कों ने उसकी बेटी को स्कूल की छत से धकेल दिया हो।