Jharkhand Update News, Ranchi, RIMS, 25 Doctors Do Ph..D : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। यहां के विभिन्न विभागों में पीएचडी करने के लिए 25 डॉक्टरों का चयन किया गया है। इससे संबंधित परीक्षा फरवरी में हुई थी। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के बाद रिजल्ट को जारी कर दिया गया है।
इन विभागों में होगा पीएचडी
कम्युनिटी मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री, डेंटिस्ट्री, नर्सिंग, पीएमआर, न्यूरोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सायकेट्री बॉयोस्टैटिसटिक्स और फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग।
किस विभाग के लिए कितने डॉक्टर
कम्युनिटी मेडिसिन : 02
बायोकेमिस्ट्री : 02
डेंटिस्ट्री : 01
नर्सिंग : 10
पीएमआर : 01
न्यूरोलॉजी : 02
बायोटेक्नोलॉजी : 01
माइक्रोबायोलॉजी : 02
साइकियाट्री : 01
बॉयोस्टैटिसटिक्स : 02
फॉरेंसिक मेडिसिन : 01