Big action by ED in Ranchi, pile of currency notes found in the house of servant of minister’s office, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : झारखंड की राजधानी रांची में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लगभग 6 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत झारखंड सरकार के के ग्रामीण विकास मंत्री और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के श नौकर के यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद किया। ईडी के अधिकारियों को इतना कैश मिला है कि उससे गिनने में घंटों समय लग सकता है। बरामद किए गए कैश को हाथों से नहीं, मशीनों से गिना जाएगा।
नौकर के घर रखवाये गये थे करोड़ों रुपये
जानकारी के मुताबिक ईडी को करीब 20-30 करोड़ रुपये कैश मिला है। इसके अतिरिक्त उसी घर में दूसरी जगह से भी तीन करोड़ रुपये पकड़े गए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान आलमगीर आलम का नाम सामने आया था। ईडी सूत्रों के अनुसार आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था। यह पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। इस सूचना के बाद मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहां छापेमारी की गई। जब ED के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि जिस व्यक्ति को सैलरी में 15 हजार रुपये मिलते हों, उसके घर से इतना कैश कैसे बरामद हो गया। इतना ज्यादा रुपया मिलने से ईडी के अधिकारी भी हैरान हो गए हैं। अब अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीन और कर्मचारियों को बुलाया है।
क्या है मामला, कैसे पकड़े गए रुपए
गत वर्ष मई में ईडी ने चीफ इंजीनियर के यहां 10 हजार रुपये घूस लेने के मामले में छापेमारी की थी। उस समय उनका बयान दर्ज किया गया। उन्होंने अपने बयान में बताया था कि मंत्री के यहां घूस का पैसा पहुंचाया जाता है। इसके बाद झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम पहली बार सामने आया था। इस जांच के दौरान ही आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल का नाम भी सामने आया। अब संजीव लाल के घर में काम करने वाले नौकर के यहां से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई है। ये कैश बरामद हुआ है।
जानें कौन हैं आलमगीर आलम?
झारखंड के पाकुड़ विधानसभा से आलमगीर आलम कांग्रेस के चार बार विधायक रहे हैं। अभी झारखंड सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। इससे पूर्व आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे थे।