Ranchi news, Dhanbad news, Jharkhand news : आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने सोमवार को धनबाद, देवघर व गोड्डा में जमीन कारोबारी और ठेकोदारों के 26 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित आय से सम्बन्धित साक्ष्य मिलने की सम्भावना है। सूत्रों के अनुसार लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक नकद और बड़े पैमाने पर आभूषण भी बरामद किये गये हैं। हालांकि, आयकर विभाग ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी इस सम्बन्ध में नहीं दी है। आयकर विभाग के उपनिदेशक (अन्वेषण) प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में यह छापेमारी चल रही है। जिन लोगों के ठिकाने खंगाले जा रहे हैं, उनमें कई चर्चित लोग भी शामिल हैं।
इनलोगों के यहां हुई छापेमारी
देवघर : पूर्व मेयर राजनारायण उर्फ बबलू खवाड़े, पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, श्रीश्री बालानंद ब्रह्मचारी आश्रम, उमाशंकर सिंह, सुशील सुल्तानिया, महेश लाठ, ब्रजेश राय, संजय मालवीय, नंदकिशोर दास और विनोद वर्मा।
गोड्डा : ठेकेदार सह व्यवसायी मुकेश बजाज के तीन से अधिक ठिकाने, रामनगर में एजेंसी।
धनबाद : बिल्डर सह शेयर कारोबारी जीतेश अग्रवाल के आवास और कार्यालय।
बैंक खाते, लॉकर और आभूषण की जांच होगी
मिली जानकारी के अनुसार धनबाद देवघर, गोड्डा और कोलकाता में सोमवार की सुबह से ही आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की। आयकर सूत्रों की मानें, तो छापेमारी लम्बी चलेगी। इसके बाद बैंक खाते, लॉकर और आभूषण आदि की जांच की जायेगी। देवघर में जिन ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, उनमें ज्यादातर जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। वहीं, गोड्डा और धनबाद में चल रही कार्रवाई में फिलहाल जमीन का कनेक्शन सामने नहीं आया है। वैसे आयकर सूत्र इसे खारिज भी नहीं कर रहे। अघोषित आय के खुलासे के अलावा आयकर की कार्रवाई से देवघर में बड़े पैमाने पर भूमि सम्बन्धित घोटाले का भी खुलासा हो सकता है। इस कारण पूरे मामले में अन्य जांच एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं। देवघर में 22, गोड्डा में 03, और धनबाद में 01 जगह आयकर विभाग ने छापेमारी की।