Jharkhand Update News, ATS Arrested Gangster Aman Srivastava In Mumbai : वाकई बड़ा एक्शन, बड़ी कामयाबी। मंगलवार को झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से अमन को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। उसके गैंग को निशाना बनाया जा रहा था। अंततः अमन गिरफ्त में आ ही गया। उसे राज्य के बाहर मुंबई से अरेस्ट किया गया है।
1 महीने से बेंगलुरु और मुंबई में थी एटीएस की टीम
एटीएस को यह जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर सुशील का बेटा अमन मुंबई और बेंगलुरु से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। सूचना के बाद झारखंड एटीएस की दो टीमें बेंगलुरु और मुंबई में एक महीने से डेरा डाली हुई थीं। उसका लोकेशन मुंबई में पता चला और वहां टीम ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि उसके पास से नकद रुपए और कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं। टीम उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि अमन के पिता सुशील की हत्या 2010 में हजारीबाग कोर्ट में हुई थी।
रंगदारी की वसूली का क्या करता था अमन
बताया जाता है कि रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ से करोड़ों में रंगदारी का पैसा वसूल कर अमन हवाला के जरिए बाहर निवेश करता था। एटीएस ने इस मामले में अमन श्रावास्तव, उसके छोटे भाई अभिक श्रीवास्तव, बहन मंजरी श्रीवास्तव, बहनोई चंद्रप्रकाश रानू, चचेरे भाई प्रिंस राज, करीबी इसलय लकड़ा, विनोद कुमार पांडेय, अजमद खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज खान, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है। पिछले साल फरवरी में एटीएस ने बंगलुरू से अमन श्रीवास्तव के भाई अभिक श्रीवास्तव और बहनोई चंद्रप्रकाश रानू को गिरफ्तार किया था।