राजस्व कर्मचारी और एक दलाल गिरफ्तार
दाखिल-खारिज के लिए 40 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त धराया, दलाल भी हिरासत में लिया गया
Hazaribagh news : दारु अंचल का राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त को निगरानी की टीम ने गुरुवार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी के साथ रामदेव खैरिका निवासी तपेश्वर प्रसाद उर्फ छोटन को भी अंचल की दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अंचल कार्यालय में ंनिगरानी की टीम के आने की सूचना मिलते ही पूरे मुख्यालय मे हड़कम्प मच गया। प्रखंड व अंचल कर्मी अपने आॅफिस को बंद कर सभी एक कमरे में बैठ गये। निगरानी की कार्रवाई के बारे में टीम मे शामिल डीएसपी और इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें झुमरा निवासी संतोष कुमार ने शिकायत की थी कि जिनगा, रामदेव खैरिका और दिगवार पंचायत का राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त तीन दाखिल-खारिज के मामले में कुल 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। रिश्वत नहीं देने के कारण काम को लटका कर रखा था और दाखिल-खारिज नहीं हो रहा था। दाखिल खारिज के तीन मामले संतोष कुमार 10 डिसमिल, दामोदर राम 10 डिसमिल और शशि रंजन 03 डिसमिल कुल 23 डिसमिल के दाखिल-खारिज के लिए 60 हजार रुपये की मांग की गयी थी। निगरानी की टीम ने अपने स्तर से मामले की जांच करने के बाद जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए इन्हें दबोच लिया। निगरानी की टीम सबसे पहले झुमरा चौक पहुंची, जहां पर तापेश्वर उर्फ छोटन को फोन करके संतोष ने पैसा लेने के लिए बुलाया और सादे वेश में मौजूद निगरानी टीम के सदस्यों के सामने 40 हजार रुपये दाखिल-खारिज हेतु रिश्वत की रकम दी। रकम लेते ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा और उसे कर्मचारी सीमंत को फोन कर पैसे लेकर आने की बात कही। कर्मचारी ने उसे अपने कार्यालय आने को कहा, जिसके बाद अंचल जाकर राजस्व कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अंचलाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू के कार्यालय कक्ष में औपचारिकता पूरी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर टीम हजारीबाग ले गयी।