Jharkhand news, devghar news Godda news, Kolkata news, West Bengal news : झारखंड के चारू शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन अलग तरीके से बेचने और शराब कारोबार से जुड़े मामले में आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्मेंट) की टीम कोलकाता और दुगार्पुर के 11 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के इनकम टैक्स की टीम ने झारखंड के देवघर और गोड्डा के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी टीम की निशानदेही पर कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला के ठिकाने पर ईडी छापेमारी हुई है।
10 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी
इसके अलावा दुगार्पुर में बलानंद आश्रम और दुगार्पुर कैंसर हॉस्पिटल से जुड़े 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। इन सभी का सम्बन्ध जमीन बिक्री से सम्बन्धित मामले में टैक्स चोरी से है। इनकम टैक्स के अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जो जमीन बिक्री योग्य थी और उसके अलावा जो सरकारी जमीन थी, उसकी भी खरीद-बिक्री की गयी। जमीन की खरीद-बिक्री के समय स्टांप ड्यूटी कम रकम दशार्ते हुए इनकम टैक्स को नुकसान पहुंचाया गया।
कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर खरीद-बिक्री में मदद की
इसके अलावा शराब कारोबार में भी इसी तरह कोलकाता के चार्टर्ड अकाउंटेंट माखन सतनालीवाला ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर खरीद-बिक्री में मदद की। इस सम्बन्ध में ईडी की हिरासत में मौजूद झारखंड के योगेन्द्र तिवारी ने पूछताछ में खुलासा किया था, जिसके बाद केन्द्रीय एजेंसी की ओर से इनकम टैक्स को जानकारी दी गयी। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कर लिये गये हैं।