Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखण्ड क्षेत्र की बरवे पंचायत के रिगाटोली बड़का पतरा के समीप फुटबॉल मैदान में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ शनिवार को पहुंचे। ओरमांझी में युवा स्कूल और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम में सचिन ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवायीं। सचिन की एक झलक पाने के लिए युवा दिखे बेताब। इस दौरान सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवाओं की भीड़ स्कूल कैम्पस के बाहर नजर आयी।
झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं : तेंदुलकर
मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन देश में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काम करती है। सचिन ने कहा कि शिक्षा इसलिए है, क्योंकि मेरे पिता एक प्रोफेसर थे। स्वास्थ्य इसलिए है, क्योंकि मेरी पत्नी एक डॉक्टर हैं और खेल इसलिए है, क्योंकि मैं इसमें रुचि रखता हूं। अगर तीनों को एक साथ रखा जाये, तो यह देश के भविष्य को आकर दे सकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में कई ऐसे हीरे हैं, जिन्हें तराशा जाये, तो वे देश का नाम रोशन कर सकते हैं। सचिन ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
झारखंड की प्रसिद्ध मडुवा रोटी का सचिन ने चखा स्वाद
सचिन तेंदुलकर ने युवा स्कूल के बच्चों के साथ मिल कर झारखंडी भोजन मडुवा रोटी का भी स्वाद चखा।
लड़कियों के कौशल को निखार रहा युवा फाउंडेशन
इस दौरान झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासंघ के अध्यक्ष सह बरवे गांव के प्रधान रमेश उरांव ने बताया कि युवा फाउंडेशन को मैदान नि:शुल्क में खेलने के लिए दिये हैं।इसके लिए सचिन तेंदुलकर की तारीफ की। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम लड़कियों के कौशल को निखार रही हैं। उनके जीवन को बदल रही हैं, जीवन को दिशा दे रही हैं। इस मौके पर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, जहूर अंसारी, रहीम अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, समुंद्र पाहन एवं गांव के मुखिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।