Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Big Facility : इमरजेंसी में एक दिन में काम कर इस ट्रेन से हावड़ा से रांची लौट भी सकते हैं आप, वंदे भारत ट्रेन…

Big Facility : इमरजेंसी में एक दिन में काम कर इस ट्रेन से हावड़ा से रांची लौट भी सकते हैं आप, वंदे भारत ट्रेन…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Vande Bharat Train From Ranchi To How Will Start Soon : बराबर रांची से हावड़ा जाने वाली झारखंड के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी। रांची और हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। एक और महत्वपूर्ण बात। हटिया से सैंकी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को विस्तारित करते हुए बरकाकाना तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दोनों ट्रेन के संचालन, टाइमिंग और स्टॉपेज को लेकर सिकंदराबाद में 5 जुलाई से 7 जुलाई के बीच आईआरसीटीसी की हाई लेबल मीटिंग में प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की कोशिश जल्द फ्रूटफुल होने वाली है।

इमरजेंसी का काम कर उसी दिन हावड़ा से लौटा भी जा सकता है

वंदे भारत ट्रेन के जरिए रांची से हावड़ा का सफर महज 6 घंटा 35 मिनट में पूरा होगा। व्यवसायी वर्ग के लिए यह ट्रेन बेहद मुफीद होगी, क्योंकि रांची से हावड़ा पहुंचने के बाद करीब साढ़े तीन घंटा के अंतराल पर इसी ट्रेन से वापसी संभव हो जाएगी। वंदे भारत ट्रेन संख्या 20881 सुबह 5.20 बजे रांची से खुलेगी और राजाबेड़ा और प्रधानखूंटा में स्टॉपेज के बाद सीधे सुबह 11.55 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी। इसी तरह हावड़ा से उसी दिन ट्रेन संख्या 20882 शाम को 15.30 (शाम 3.30 बजे) खुलेगी और रात 22.10 (रात 10.10 बजे) रांची पहुंच जाएगी।

Share this: