Ranchi news, crime news, Jharkhand news Jharkhand crime news : ठाकुरगांव थाना पुलिस ने शुक्रवार को दिल को दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड (ममता देवी और उनके पुत्र आर्यन कुमार, यश राज ) मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मृतका ममता देवी के पति विजेन्द्र राम, ससुर कमल राम, सास कौशिला देवी और गोतनी रीना देवी शामिल हैं।
साक्ष्य मिटाने के लिए जला दिए गए थे शव
ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि पांच अप्रैल को ठाकुरगांव थाने में लातेहार निवासी मोहन राम ने लिखित आवेदन दिया था कि उनके दमाद और उनके परिजनों ने मिलकर उनकी पुत्री ममता और उसके दोनों पुत्र की हत्या कर दी है। साथ ही, बताया गया था कि हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों शव को बेती बगदा जंगल में ले जाकर जला दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
रामगढ़ में एक महिला और दो बच्चों की गुमशुदगी का दर्ज कराया गया था मामला
टीम को जांच के क्रम में पता चला कि रामगढ़ जिले के बासल थाने में एक महिला और दो बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। इसी दौरान महिला के पति को टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में महिला ममता देवी के पति ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक था कि उनकी पत्नी का किसी के साथ अवैध सम्बन्ध है। उसका बच्चा भी नहीं है। इसी शक में वह अपने परिजनों के साथ मिल कर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। साथ ही, दोनों बच्चों का भी गला दबा कर हत्या कर दी।
जेल भेजे गए सभी गिरफ्तार आरोपित
साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों शव को जला दिया। इनके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक, मोबाइल, एक जोड़ी पायल, चूड़ी, गर्दन की माला, चाकू, अधजला सूटकेश, अधजली चप्पल सहित अन्य सामान बरामद किये गये। एसपी ने बताया कि चारों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।