Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Big Politics : नीतीश कुमार की हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद विपक्षी एकता को मिली धार, 2024 में मोदी को टक्कर देने की योजना पर कर रहे काम

Big Politics : नीतीश कुमार की हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद विपक्षी एकता को मिली धार, 2024 में मोदी को टक्कर देने की योजना पर कर रहे काम

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, National politics, MP election 2024 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी एकता को मजबूत करने बुधवार को रांची पहुंचे। दोनों नेताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाबत मंत्रणा की। इन नेताओं ने 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी से बेदखल करने की योजना पर गंभीर बातचीत की। मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन ने नीतीश कुमार की योजना पर अपनी ओर से पूरी सहमति जताई। साथ ही साथ समर्थन का भी ऐलान किया। मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। वह बड़े और अनुभवी नेता हैं। उनके साथ उन्हें चलने में कोई दिक्कत नहीं है।

ओडिशा व बंगाल के मुख्यमंत्री से कर चुके हैं मुलाकात

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से भाजपा से अलग हुए हैं, वे केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को बेदखल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपने पाले में लाने का प्रयास किया। हालांकि यह उनका प्रयास कितना सफल हुआ, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अब तक नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक कर चुके हैं। उस दिन पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी कोलकाता में मुलाकात की थी। 

रांची एयरपोर्ट को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर

बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का स्वागत करने झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री सत्यानंद भोक्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद थे। जदयू और राजद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से दोनों नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने निकल गये। 

Share this: