Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Big success of police : मुरहू से पीएलएफआई के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

Big success of police : मुरहू से पीएलएफआई के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

Share this:

Khunti news, khunti police, naxali arrested : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के पांच उग्रवादियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 5.5 से की की पांच कारतूस, एक देसी कट्टा .315 एमएम की चार कारतूस चंदा की रसीद, संगठन का पर्चा, नकद दस हजार रुपये, तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ रांड़ूंग बोदरा उर्फ लंबू उग्रवादी संगठन के अपने सदस्यों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के ठेकेदारों और साप्ताहिक हाट-बाजार जानेवाले व्यापारियों से लेवी की रकम वसूलता था।

दोनों नक्सलियों के विरुद्ध दर्ज है मामला

गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के निर्देशन में और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने रविवार को जाते जंगल में सर्च अभियान के दौरान पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में 31 वर्षीय बोयार सिंह पूर्ति ग्राम रूगड़ू, 22 वर्षीय मुंडा ग्राम रूमचू, गोपाल बोंडोदियार ग्राम कानू, 20 वर्षीय हेम्ब्रोम ग्राम जिकीलता और मिखाईल हापदगाड़ा दोना ग्राम किलो थाना बंदगांव निवासी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार गोपाल बोंडोदियार के खिलाफ पिछले वर्ष मुरहू थाने में 17 सीएलएफ और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। बोयार सिंह पूर्ति के खिलाफ और अड़की थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

ये पुलिसकर्मी शामिल थे छापेमारी दल में

छापामारी दल में एएसपी अभियान रमेश कुमार, एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार, सहायक समादेष्टा सीआरपीएफ बी 94 कटालियन, राजेन्द्र सिंह मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू, सायको के थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मुरहू थाने के एसआई दिगम्बर पांडेय, एसआई विष्णु कुमार, एसआई सुशांत सुंडी, हवलदार लखी कुजुर के अलावा सीआरपीएफ, जिला पुलिस, तकनीकी शाखा, सैट, जैप के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share this: