Patna Bihar Hindi news : आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड के सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन (former MP Anand Mohan) पेरोल पर शुक्रवार को 15 दिनों के लिए बाहर आए। उन्हें पुत्री सुरभि आनंद की शादी और 97 वर्षीय मां गीता देवी (97 years old mother) के खराब स्वास्थ्य के कारण 15 दिनों के पेरोल की सुविधा दी गई है। कुछ जरूरी कागजात की कमी से वे बुधवार की बजाए शुक्रवार को बाहर आए।
एक झलक पाने को बेचैन थे उनके समर्थक
पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के जेल से बाहर आने की खबर पर बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास और जेल के समीप सुबह से ही इकट्ठा हो गए थे। रास्ते से लेकर उनके पटना के गंगजला स्थित आवास पर उनकी एक झलक पाने को लोग बेचैन दिखे। आवास पर पहुंचते ही आनंद मोहन के समर्थकों के नारे गूंज उठे। उन्हें फूल माला और बुके समर्पित करने वालों का तांता लगा रहा।
आनंद मोहन की बेटी की होने वाली है शादी
पूर्व सांसद के पुत्र शिवहर विधायक चेतन आनंद ने बुधवार को ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया था। शुक्रवार की सुबह उन्होंने विधिवत सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के पैरोल पर जेल से बाहर आने की सूचना दी। आनंद मोहन सहरसा जेल से निकलने के बाद सबसे पहले मां गीता देवी से मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घर में हो रहे पारिवारिक समारोह की स्वजनों से चर्चा भी की। बता दें कि आनंद मोहन की बेटी की शादी तय हो चुकी है। सुबह से ही सुबह सहरसा जेल व कचहरी में काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।