Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजधानी एक्सप्रेस से  50 लाख के सोने के 6 Biscuits जब्त, सीट के नीचे…

राजधानी एक्सप्रेस से  50 लाख के सोने के 6 Biscuits जब्त, सीट के नीचे…

Share this:

Rajdhani Express,Gold Biscuits recovered :  DRI और RPF की टीम ने संयुक्त रूप से 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से करीब 900 ग्राम सोने का 6 बिस्किट बरामद किए हैं। तस्कर सेंकेड क्लास AC कोच में सीट के नीचे टेप से लपेटकर छिपाजे हुए था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। जब्त सोने की बिस्किट म्यामार का बताया गया है। इसे आगे की कार्रवाई के लिए DRI अपने साथ माड़ीपुर स्थित कार्यालय ले गई है।

बता दें की बीते माह भी DRI व RPF ने ट्रेन से भारी मात्रा में सोने का बिस्किट बरामद किया था। छापेमारी टीम में DRI के साथ RPF के निरीक्षक PS दूबे, सब इंस्पेक्टर गोकुलेश पाठक, हेड कंस्ट्रबल सुभाष पांडये और कंस्ट्रबल एलबी खान शामिल थे।

DRI को मिली थी गुप्त सूचना

सूत्रों की मानें तो DRI को गुप्त सूचना मिली कि राजधानी एक्सप्रेस से तस्कर सोने की बिस्किट लेकर यात्रा कर रहे है। इसे दिल्ली और उसके आसपास के इलाके मेें डिलिवरी करनी है। इसके बाद DRI ने RPF को इसकी सूचना दी। साथ ही DRI के अधिकारी भी जंक्शन पर पहुंचे। राजधानी एक्सप्रेस के आने के बाद छानबीन शुरू की। सूचना के आधार पर आरपीएफ टीम ने कोच को खंगाला। तीन बार खंगालने के बाद सीट के नीचे लवारिश हालत में फेंका हुआ सोने का बिस्किट बरामद किया। जो टेप से लपेटा हुआ था।

Share this: