Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस तरह गंडक नदी की तेज धार में समा गए 4 घर, 2 गांवों के लोग…

… और इस तरह गंडक नदी की तेज धार में समा गए 4 घर, 2 गांवों के लोग…

Share this:

Bihar News, Gandak River, Water level Down, Flow High, 4 Houses Got into River : बिहार में जैसे-जैसे जलस्तर नीचे हो रहा है, गंडक नदी का बहाव रौद्र रूप धारण करते जा रहा है। इसके कारण गंडक तेजी से कटाव कर रही है। 48 घंटे से गंडक का जलस्तर 56 हजार क्यूसेक पर टिका हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप गंडक नदी में तेजी से कटाव हो रहा है। ठाकरा प्रखंड के शिवपुर मुसहरी टोला और हरखटोला में गंडक नदी में लगभग 4 घर समाने की कगार पर पहुंच गए हैं। यहां के लोग खुद अपना बचाव कर रहे हैं।

गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पानी में

ठकरहा प्रखंड से इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क के पास नदी पहुंच गई है। आने वाले कुछ घंटों में यह रास्ता नदी में समाहित हो जाएगा। इसके बाद इस गांव से मुख्य सड़क पर जाने का रास्ता बिल्कुल कट जाएगा। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि उक्त गांव के समीप नदी के स्थिति की निगरानी की जा रही है। फिलहाल जलधारा में तेज बहाव है, सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है। लेकिन, कटाव टपर काबू पाना संभव नही होता दिख रहा है।

ग्रामीण  खुद जुटे बचाव कार्य में

गांव को बचाने के लिए अब यहां के ग्रामीण खुद से बचाव कार्य जुट गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष चार घर नदी में विलीन हो गए हैं। जिसे लेकर लोगों के अंदर डर बन गया है। कुछ लोग खुद से ही नदी के पास का घर तोड़ने लगे हैं।

क्या बोले विभाग के अधिकारी बोले

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी विष्णु प्रकाश परवाना ने बताया कि काम कराने की हमारी एक बाध्यता है। हम 9 मीटर यानी 27 फीट के दायरे में ही काम करा सकते हैं। जिसमें गांव या बांध को बचाने के लिए 9 मीटर का दायरा फिक्स किया गया है। इसी दायरे के अंदर काम कराना है। जब तक नदी खेत या मैदानी भाग को काटती है तब तक हम काम नहीं करा सकते।

Share this: