Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस तरह भैंस के मुंह में ही फट गया बम, जंगली सूअर को मारने के लिए…

… और इस तरह भैंस के मुंह में ही फट गया बम, जंगली सूअर को मारने के लिए…

Share this:

Bihar News, Kaimur : बिहार के कैमूर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक भैंस घास चरते-चरते बम को चबा गई। बम उसके मुंह में ही फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि जंगली सूअर को मारने के लिए जंगल में बम लगाया गया था। भैंस ने गलती से घास समझ कर उसे खा लिया। इसके बाद विस्फोट हो गया।

चैनपुर प्रखंड का है या मामला

यह मामला कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सरैयां का है। भैंस के मुंह में बम फटने के बाद उसके आसपास धुआं उठने लगा। पशुपालक भैंस को जख्मी हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचा और उसका इलाज कराया। इसके बाद उसने पुलिस थाने और सीओ के पास जाकर अफसरों से मदद की गुहार लगाई।

घास के बीच छुपाया गया था बम

पीड़ित पशुपालक सरैयां निवासी चतुरदुन बिंद ने बताया कि जंगली सूअर को मारने के लिए शिकारी जगह-जगह बम लगाए रहते हैं। शिकारियों द्वारा लगाए गए बम को उसकी भैंस ने खा लिया। बम घास के बीच में छुपाया गया था, इसलिए भैंस को दिखा नहीं। पशुपालक ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

Share this: