Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और रास्ता भटक कर शहर में घुस गया यह खूंखार सियार, काट कर डेढ़ दर्जन लोगों को कर दिया जख्मी, अब सबका…

… और रास्ता भटक कर शहर में घुस गया यह खूंखार सियार, काट कर डेढ़ दर्जन लोगों को कर दिया जख्मी, अब सबका…

Share this:

Bihar News, Lakhisarai : बिहार में लखीसराय शहरी क्षेत्र के पुरानी बाजार में 12 अक्टूबर की सुबह सियार के काटने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। करीब 10 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक महिला का फिलहाल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के पुरानी बाजार बिजली कार्यालय के नजदीक साईं मंदिर में सुबह के करीब चार बजे लोग पूजा के लिए गए हुए थे। कई अन्य सुबह की सैर कर रहे थे। जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में घुसे सियार ने लोगों पर अचानक हमला कर दिया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई।

इस महिला के चेहरे पर सियार ने किया हमला

घायल सरोबरी देवी ने बताया कि सियार के हमले में 17 लोग घायल हुए हैं। शहर के धर्मरायचक मुहल्ले के दीनानाथ प्रसाद की 50 वर्षीया पत्नी सरोबरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सरोबरी के चेहरे पर सियार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायलों में पचना रोड निवासी स्व सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी ललिता देवी, खुटुकपार चानन के रंधीर कुमार की 25 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी, धर्मरायचक के नुनुलाल साव के 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार, इंगलिश के अरुण महतो, भागीरथ विश्वकर्मा, इंग्लिश के बंगाली यादव समेत कई अन्य शामिल हैं। सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि अब तक कुल 10 घायलों का इलाज किया है। सियार ने ज्यादातर घायलों के कमर से नीचे के हिस्से में हमला किया है।

Share this: