Bihar News, Patna : बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव ने मनोज बाजपेई को ‘बिहार की माटी का लाल’ कहा है और राजनीति के क्षेत्र में लालू प्रसाद को भी इसी तर्ज पर देखा जाता है। खबर मिल रही है कि 18 सितंबर को बॉलीवुड के सशक्त एक्टर मनोज वाजपेयी ने आज पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। मनोज वाजपेयी ने लालू प्रसाद यादव से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। लालू यादव के पुत्र, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की और मनोज वाजपेयी को ‘बिहार की माटी का लाल’ बताया।
मनोज बाजपेयी ने क्या पूछा, लालू प्रसाद ने जो जवाब दिया
मनोज वाजपेयी लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचकर पहले तेजस्वी यादव से मिले और फिर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। उन्होंने लालू यादव को बुके दिया और उन्हें प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव से चर्चा करते हुए लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। फिर उन्होंने लालू यादव से ही पूछा कि आपका स्वास्थ्य अब बढ़िया है? मनोज वाजपेयी ने कहा कि वे उनका हालचाल जानने के लिए ही आए हैं।
इसके बाद मनोज वाजपेयी ने लालू यादव से पूछा कि हम हीरो हैं कि आप। इस पर लालू यादव ने कहा हम। इस पर वहां मौजूद तेजस्वी समेत अन्य लोगों ने ठहाके लगाए।