Bihar News, RJD, New Delhi : 7 अक्टूबर को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) की बैठक शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही जा रही है कि बैठक के दौरान बिहार के पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तथा पार्टी के महासचिव श्याम रजक में जमकर बहस हो गई। तेज प्रताप यादव ने पार्टी के नेता श्याम रजक पर बड़ा आरोप लगाया। बैठक में दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि तेज प्रताप बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। उन्होंने श्याम रजक पर गाली-गलौज का आरोप लगाया। बाद में मीडिया में यह भी बात सामने आई है कि तेज प्रताप के आरोप के बाद श्याम रजक की तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
समझिए क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाली गलौज हो रही है। यह ऑडियो श्याम रजक का बताया जा रहा है। इसी को लेकर तेज प्रताप का आरोप है कि श्याम रजक ने उनकी बहन को गाली दी। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने खुलकर इन आरोपों पर बात की। जब मीडिया कर्मियों ने बैठक छोड़कर बाहर निकलने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे। तेज प्रताप ने लगे हाथ श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया और पार्टी से निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब श्याम रजक से बैठक की टाइमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में गालियां दी।
श्याम रजक ने जो कहा
मीडिया में आ रही बातों के अनुसार, तेज प्रताप के आरोपों के बाद श्याम रजक का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ‘समरथ को नहीं दोष गोसाईं।’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है, उसको कुछ भी कहने का अधिकार है। मैं दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।’