[auto_translate_button]

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bihar: कॉलेज में लड़के-लड़कियों के बीच हंसी-मजाक ना बाबा ना, क्योंकि रद्द हो जाएगा…

IMG 20231008 WA0017

Share this:

Bihar news, Siwan news : बिहार के सीवान जिले में एक कॉलेज में अजीबोगरीब फैसला सुनाया गया है। कॉलेज प्रशासन ने लड़के-लड़कियों के एक साथ बैठने पर रोक लगा दी है। मामला जिले के जेडए इस्लामिया कॉलेज का है। प्रबंधन ने तालीबानी फरमान जारी करते हुए कहा कि क्लास खत्म होने के बाद लड़के-लड़की साथ बैठे नजर आए या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। प्रबंधन ने इस बाबत बतौर लिखित सूचना जारी की है। आइए जानें, आखिर क्या है इस पत्र में…

पत्र का मजमून

 ‘सूचित किया जाता है कि अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में एक साथ बैठे/हंसी मजाक करते महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा’। कॉलेज के प्रिंसिपल इदरीश आलम के द्वारा पत्र जारी किया गया है। जेडए इस्लामिया कॉलेज अल्पसंख्यक महाविद्यालय है। यह कॉलेज धारा 29 और 30 के अंतर्गत स्थापित है इसके प्रबंधन का अधिकार शासी निकाय में निहीत है। यह भी जारी पत्र में लिखा गया है।

क्या कहते हैं प्रिंसिपल…

इदरीस आलम के अनुसार कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए यह पत्र जारी किया गया है। देखा जा रहा था छात्र-छात्राएं परिसर में एक साथ घूम रहे हैं, लेकिन क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं। कॉलेज में अनुशासन और शैक्षणिक माहौल कायम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates