Bihar (बिहार) पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर जिले की चांडिल पुलिस के सहयोग से चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी स्थित साईं मोटर के गोदाम में छापेमारी कर 300 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर नवीन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। नवीन सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों के भीतर बिहार के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों बिहाटा एवं बेगूसराय सदर से दो ट्रक शराब पकड़ी गई थी।
गोदाम संचालक की हुई पहचान
पूछताछ के दौरान बताया गया कि झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी स्थित साईं मोटर के गोदाम से शराब लायी गयी है। इसके बाद चांडिल पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी और भारी मात्रा में 300 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गोदाम के संचालक की पहचान कर ली गई है। उसका नाम विक्रम सिंह है। इसके अलावा इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो गयी है। जल्द इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया कि छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। जब्त शराब चांडिल थाना में रखी गई है।