National News Update, Bihar, Delhi, Patna, Politics Metre: भले अभी 2024 का लोकसभा चुनाव लगभग एक साल बाद होगा। लेकिन, उसकी सरगर्मी सियासी जमीन पर बहुत तेजी से इधर-उधर कुलांचे मार रही है। हर बार बिहार अपने तरीके से भूमिका निभाने के केंद्र में होता है। पिछली बार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार साथ थे,तो राजद का सूपड़ा साफ हो गया था। अब नीतीश और लालू साथ हैं तो भाजपा के सूपड़े का क्या होगा, इस पर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच अलग-अलग किस्म के टर्न भी आ रहे हैं। नीतीश के बहुत करीबी लेकिन अब उनसे जुदा और मोदी -शाह के करीबी बिहार के जाने-माने नेता उपेंद्र कुशवाहा का यह दावा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं है।
‘अमित शाह से बात हुई, क्या बात हुई, जब बताना होगा, तब बताऊंगा’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कल पटना पहुंचे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से मिलने और एनडीए (NDA) में शामिल होने के प्रश्न पर कहा कि गृह मंत्री से मिला था और जब मिला था तब बात भी हुई होगी। उन्होंने आगे कहा गृह मंत्री से मेरी क्या बात हुई है, यह मुझे जब बतानी होगी तो आप लोगों को बुलाकर बता दूंगा। अभी हमलोग तैयार नहीं हैं कि आप लोगों से कुछ शेयर कर पाएं। जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा।
कुशवाहा के भाजपा में जाने के कयास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के विपक्षी दलों को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, जिन दलों का बिहार में महागठबंधन है, दिल्ली में उन्हीं दलों के नेताओं से मिलकर बैठक की है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद मीडिया में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर अब तक कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है।