Bihar Update News, Patna, BJP MLA Out By Marshall : गुरुवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है। पहले दिन से तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर बीजेपी के विधायकों का हंगामा जारी है। बीजेपी विधायकों ने गुरुवार को भी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा किया। इसके बाद कुछ विधायकों को मार्शल के जरिए विधानसभा से बाहर निकालना पड़ा। सत्ता पक्ष का आरोप है कि बीजेपी विधायक उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी करते-करते उग्र हो गए। इसके बाद पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र को मार्शल आउट करना पड़ा। इसके बाद बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत
इससे पहले मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायक वेल में आ गए। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नसीहत भी दी कि जनता ने हंगामा के लिए आपलोगों को नहीं भेजा है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यह सही नहीं, आसन कारवाई भी कर सकता है। इसके बावजूद बीजेपी के विधायकों का हंगामा जारी रहा।
नेता प्रतिपक्ष में 1000000 नौकरियों का उठाया मुद्दा
इस दौरान अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को बोलने का मौका दिया। सिन्हा ने सरकार से पूछा कि पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी के वादे का क्या हुआ। इसके बाद अध्यक्ष प्रश्नकाल के दौरान दूसरे विधायकों का नाम पुकारा। बीजेपी विधायकों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसे सदन नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई सदन या आसन का अपमान करेगा तो स्पीकर को उस पर कार्रवाई का अधिकार है। अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल से बाहर निकालने का आदेश दे दिया। बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर निकाला।