Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bihar : सासाराम में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिन्गारी बनी काल, परिवार के छह लोग जिंदा जले

Bihar : सासाराम में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिन्गारी बनी काल, परिवार के छह लोग जिंदा जले

Share this:

मां के साथ 03 बेटियां, 01 बेटा और गर्भवती ननद की मौत

In Sasaram, spark from the transformer caused death, six members of the family were burnt alive. 03 daughters, 01 son and pregnant sister-in-law died along with their mother. Dehri on sone news, Sasaram news, Bihar news, Patna news, breaking news Bihar : बिहार में रोहतास जिले के जिला मुख्यालय सासाराम में एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने पर उस समय घर में मौजूद छह सदस्यों की झुलस कर मौत हो गयी, जबकि दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना कच्छवां थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर की है। इसमें 04 बच्चे सहित 06 की आग लगने की घटना में मौत हो गयी।

घायलों में देवराज चौधरी की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी व शामा चौधरी की 45 वर्षीय पत्नी राजू देवी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया है। मृतकों में भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना के बड़हरा टोला निवासी देवराज चौधरी की पत्नी 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उनके छह वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार, पुत्री चार वर्षीय काजल कुमारी व एक साल की बच्ची गुड़िया, तरारी थाना क्षेत्र के भोजपुर के रामनगर निवासी श्यामा चौधरी की छह वर्षीय पुत्री कांति कुमारी, वीशावदर थाना, जूनागढ़ गुजरात के लेभद्रा निवासी दीपक चौधरी की 25 वर्षीय पत्नी माया देवी शामिल हैं।

घटना आज दोपहर सासाराम के कछवा ओपी के इब्राहिमपुर की है, जहां एक टीनवाले करकट के मकान में एक परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान बगल के ट्रांसफार्मर से चिन्गारी निकली तथा घर में आग फैल गयी। आग फैलते देख घर के लोग आग बुझाने में लग गये। लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची तथा राहत कार्य शुरू कर दिया गया। सदर अस्पताल में एक बच्ची का इलाज चल रहा है, उसकी स्थिति भी नाजुक बतायी जाती है।

Share this: