Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bihar: लालू और तेजस्वी को समन, सीबीआई की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लिया संज्ञान, आरोपी के तौर पर कोर्ट में पेश होने के आदेश 

Bihar: लालू और तेजस्वी को समन, सीबीआई की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लिया संज्ञान, आरोपी के तौर पर कोर्ट में पेश होने के आदेश 

Share this:

New Delhi news, Patna news, Lalu Prasad Yadav, Tejaswi yadav : लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर राऊजएवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने संज्ञान लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को और उनके पिता व पूर्व रेलमंत्री लालू यादव लालू यादव को समन जारी किया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 4 अक्टूबर को सभी को आरोपी के तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल सीबीआई जज (एमपी/एम एल ए) गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने तेजस्वी, लालू यादव, राबडी देवी सहित मामले में 17 आरोपियों को समन किया है। बता दें, चार्जशीट में पहली बार डिप्टी सीएम तेजस्वी को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है। 

मुकदमा चलाने की अनुमति मिली 

बता दें, गुरुवार को सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि मामले में आरोपी तीन अधिकरियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गयी है। सीबीआई के वकील ने कहा कि मामले में तीन अधिकरियों महीप कपूर, मनोज पांडे और डॉ. पीएल बंकर के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मिल गयी है। 03 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में नयी चार्जशीट दाखिल की थी। बता दें, 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहे लालू के कार्यकाल के दौरान लैंड फॉर जॉब घोटाला हुआ था। लोगों को जमीन के बदले रेलवे के अलग-अलग डिविजन में नौकरी दी गयी थी।

Share this: