Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR: लड़के ने कहा- मुझे प्यार है तो ग्रामीणों के करा दी शादी, इसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

BIHAR: लड़के ने कहा- मुझे प्यार है तो ग्रामीणों के करा दी शादी, इसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

Share this:

Nalanda News : बिहार के नालंदा से तथाकथित प्यार में हाई वोल्टेज ड्रामा खेले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, अस्थावां थाना क्षेत्र के मोहनी गांव के ज्ञानी कुमार अपनी बहन को परीक्षा दिलाने बिहारशरीफ पहुंचा था। यहां उसने अपनी प्रेमिका रहुई थाना क्षेत्र की उर्मी को मिलने के लिए बुला रखा था। इस बीच जैसे ही उर्मी यहां पहुंची, उसके परिवारवालों को भी इसकी भनक लग गई। फिर क्या था पीछे-पीछे वे भी वहां पहुंच गए। लड़के ने अभी जी भरकर उसे निहारा भी नहीं था कि उसके स्वजन ने प्रेम के इन दीवानों की शादी करा दी। इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में लड़के के घरवाले भी वहां पहुंच गए और शादी पर आपत्ती जताई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर लड़का फरार हो गया।

फेसबुक पर हुआ प्यार, मांग भरते ही काफूर

बताया गया कि लगभग छह महीने पहले फेसबुक के माध्यम से दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो कुछ ही दिनों में प्यार में तब्दील हो गया। अब यह कैसा प्यार था। यह दोनों प्रेम के ही दीवाने जानें, क्योंकि लड़की की मांग भरते ही खासकर युवक के दिमाग से प्यार का बुखार उतर गया और वह फरार हो गया। इधर, लड़की वाले इस शादी की सामाजिक न्याय की दुहाई दे रहे हैं तो लड़का पक्ष इसे ज्यादती करार दे रहा है।

कौन सच्चा और कौन बोल रहा झूठ

अब इस मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठ बोल रहा है, प्रेम के दीवानों ने दोनों ही परिवारों को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। लड़का पक्ष का कहना है कि ज्ञानी अपनी बहन को परीक्षा दिलाने आया था कि लड़की पक्ष वाले उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए और उनकी शादी रचा दी तो लड़की पक्ष का कहना है कि इस शादी के लिए लड़का-लड़की दोनों ही राजी था। ज्ञानी काम के सिलसिले में बाहर जाने वाला था, इसलिए लड़की ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़के ने उसपर मुहर लगा दी। जहां तक उसके फरार होने की बात है तो यह जांच का विषय है कि वह खुद भागा या उसे भगाया गया।

Share this: