Dumka News : जिले के मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत के आश्रम चापुड़िया फुटबाल मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि भाजपा वाले आदिवासी-मूलवासी को घुसपैठिया बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि यहां के गरीबों के बारे में किसानों के बारे में हमलोगों से कोई अधिक नहीं जान सकता है। यहां कोई बीमार हो जाये, बच्चा का स्कूल में दाखिला कराना हो या बिजली का बिल भरना हो, यहां के लोगों को उधारी लेने की नौबत पड़ जाती है। समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर केस दर्ज हो जाता है, फिर कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना मजबूरी बन जाती है। बच्चों का फीस जमा नहीं करने पर नाम कट जाता है, असाध्य रोग होने पर मरने के सिवाय कुछ उपाय नहीं रह जाता है। हमारी सरकार ने सारा बिजली माफ करा दिया। ऐसा उपाय कर दिया कि अब महीने का बिल ही नहीं आने वाला है। बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बनवाया गया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की व्यवस्था करायी गयी है, ताकि गरीबों की स्थिति में सुधार हो सके। गरीब इतना बोझ के नीचे दबा हुआ है कि बेचारा अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा है। इसलिए हमने संकल्प लिया और सारा बकाया बिजली बिल माफ किया।
“24 घण्टे बिजली आप जलाएयें लेकिन, आपके घर का बिजली बिल ही नहीं आयेगा“
झारखण्ड की जनता को आज हम यह आश्वासन देते हैं कि 24 घण्टे बिजली आप जलाएयें। लेकिन, आपके घर का बिजली बिल ही नहीं आयेगा। यह बात आप पूछना भारतीय जनता पार्टी के लोगों से कि बीस साल तक राज किया तुमने, लेकिन इस राज्य की गरीब जनता के लिए एक भी ऐसा काम क्यों नहीं किया। ये लोग सीएनटी एसपीटी करते हैं। यहां के आदिवासी मूलवासी को घुसपैठिये बोलते हैं। अजीब स्थिति है। देश का प्रधानमंत्री रोटी माटी बेटी की बात करते हैं, लेकिन भाइयों यही लोग हैं, जो विकास के नाम पर हमलोगों को विस्थापित करते हैं। यही लोग हैं, जिनके राज्यों में आदिवासियों-दलितों के ऊपर पेशाब किया जाता है। लेकिन, कोई सीएम न पीएम एक शब्द भी नहीं बोलता। आज एक आदिवासी मुख्यमंत्री बना है, तो यह उनकी आंखों में चुभ रहा है। मुझे झूठे केस में डाल कर जेल भेजने का काम किया। सोचा कि झुक जायेंगे, लेकिन उनको यह पता नहीं कि आदिवासी समाज दलित समाज मूलवासी इनको सबक सिखायेगा। इसलिए मित्रों आने वाला 20 नवम्बर को चुनाव के दिन सभी तीर धनुष छाप पर वोट डाल कर आपके अपने चहेते विधायक बसंत सोरेन को जिताने का काम करें।
केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, दुमका प्रत्याशी बसंत सोरेन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे
इस मौके पर झामुमो केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, दुमका विधायक सह प्रत्याशी बसंत सोरेन, मसलिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, निशित वरन गोलदार, मनोज यादव, असित वरन गोलदार, दिनेश दत्ता, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुभाष दास सहित सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।