BJP signs agreement with AJSU on parliamentary seats in Jharkhand, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में लोकसभा सीटों को लेकर आजसू के साथ समझौता कर लिया है। झारखंड में भाजपा 13 सीटों पर और आजसू एक सीट पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की जनता के हित में भाजपा एवं आजसू के पुराने एवं नैसर्गिक गठबंधन के तहत इस बार लोकसभा के चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी तथा एक संसदीय सीट गिरिडीह में आजसू पार्टी को लड़वाने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि यह गठबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, समर्थ भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। झारखंड के सभी 14 में से 14 संसदीय क्षेत्रों पर गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीत कर 04 जून को 400 के पार लक्ष्य को हासिल करेंगे।