Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पार्टी मीटिंग में भाग लेने गुवाहाटी रवाना हुए नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल, आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति…

पार्टी मीटिंग में भाग लेने गुवाहाटी रवाना हुए नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल, आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, State BJP Chief Left For Guwahati To Participate In Party Meeting : 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है है। इस बीच या महत्वपूर्ण सूचना मिल रही है कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी मीटिंग में भाग लेने के लिए बुधवार को गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। बैठक में झारखंड में लोकसभा चुनाव की रणनीति का भाजपा का खाका छह जुलाई को यहीं बनेगा। 

इन लोगों को करना है शिरकत

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बाबूलाल मरांडी के अलावा झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा भी शामिल होंगी।

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों की स्थिति पर होगा गहन विमर्श

केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्वी भारत के सभी राज्यों की सांगठनिक इकाइयों की बैठक बुलाई है, जिसमें झारखंड की भी 14 लोकसभा सीटों की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श होगा। झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों के प्रमुख नेता इस बैठक में भाग लेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए सीटवार रणनीति बनाई जाएगी। सत्तारूढ़ गठबंधन की तैयारी को भी ध्यान में रखा जाएगा। जून महीने में चलाए गए महा जनसंपर्क अभियान की भी समीक्षा की जाएगी।

Share this: