Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Blast : कोल्हान में इस जंगल के नजदीक अचानक हो गया हेवी IED ब्लास्ट,चपेट में आकर CRPF के ASI…

Blast : कोल्हान में इस जंगल के नजदीक अचानक हो गया हेवी IED ब्लास्ट,चपेट में आकर CRPF के ASI…

Share this:

Jharkhand Update News, Chaibasa, IED Blast, CRPF ASI Injured, Sent To Ranchi Medica Hospital : 17 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा जंगल के पास फिर अचानक हेवी आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) 60 बटालियन के एएसआई देवेंद्र कुमार जख्मी हो गए हैं। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है। घायल एएसआई को एयरलिफ्ट करके रांची भेज दिया गया है। मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही गोइलकेरा में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई थी। इसमें कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार घायल हो गए थे।

सर्च अभियान के दौरान हुआ ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार, रोज की तरह सोमवार को भी सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ जारी सर्च अभियान के लिए गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुइड़ा जंगल के पास अभियान चलाने जा रहे थी। इसी क्रम में आईईडी का स्प्लिंटर से एएसआई चोटिल हो गए। उनकी बायीं कान के पीछे चोट लगी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है।

कई इलाकों में बिछाया गया है आईईडी

एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई इलाकों में आईईडी बिछा रखे हैं। सीआरपीएफ 60 बटालियन के एएसआई इसी की चपेट में आ गये. सुरक्षा बलों के जवानों के साथ-साथ कई बार ग्रामीण भी नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आ जाते हैं।

Share this: