Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोतिहारी में मुहर्रम पर हुई खूनी झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज, मुखिया ने 25 लोगों को किया आरोपित

मोतिहारी में मुहर्रम पर हुई खूनी झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज, मुखिया ने 25 लोगों को किया आरोपित

Share this:

Sugauli, motihari news: थाना क्षेत्र अंतर्गत नकरदेई में मुहर्रम पर्व पर निकले जुलूस में हुई खूनी झड़प मामले में मुखिया सलु खानम ने 25 लोगों को आरोपित किया है। जबकि, पुलिस ने 20 लोगों को नामजद व 40 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है। थाना में दिए आवेदन में मुखिया ने बताया है कि मैं अपने दरवाजे पर पति एवं ग्रामीण के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी। इस बीच मुहर्रम का जुलूस मेरे घर के समीप पहुंचा। हाजी मंसूर खान, इम्तेयाज खान, तबरेज खान, अरबाज खान, एकलाख खान, अहमद सहित अन्य 25 आरोपित लोगों ने साजिश के तहत फायरिंग शुरू कर दी। 

हत्या की नियत से की फायरिंग

मारो-मारो कहते हुए एकाएक हम सभी पर हमला बोल दिया। हाजी मंसूर खान एवं अहमद ने आदेश दिया कि ये सभी को जान से मारकर खत्म कर दो। इसके बाद तबरेज अपने हाथ में लिए राईफल से हत्या करने के नियत से फायरिंग की। यह फायर शकील खान के सिर के उपर से गुजरते हुए मेरे आवासीय घर के दीवार को छेद दिया। घटना में शकील खान गंभीर रूप से घायल हो गए। डब्लू ने अपने हाथ में लिए देसी कटा से हत्या करने की नियत से फायर किया, जो सैफुल्लाह के सिर के उपर से होकर गुजर गया। वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शिजूल ने पिस्टल चलाया, जो नूरसाद खां के सर में लगकर पार कर गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी है। 

IMG 20240718 WA0004 1

सोने की खींच ली सिकड़ी

बिजुल ने हत्या करने की नियत से तलवार से आजम खान पर प्रहार किया। रोकने के क्रम में हाथ पर लगा और कट गया। एकरार ने हत्या के नियत से फरसा चलाया, जो अमन खान के सर पर लगा कट गया तथा खून गिरने लगा। गरीब अपने हाथ में लिए फरसा से इरसाद खान पर प्रहार किया। जिससे उनका सर कट गया। अफसर खान पर शाहिल ने तलवार से प्रहार किया जो छुपने एवं बचाने के क्रम में हाथ पर लगा तथा कट गया। जाते वक्त सभी व्यक्ति मेरे दरवाजे पर रखा टेबुल कुर्सी वगैरह को लाठी के हुड़ा से मार कर तहस-नहस कर दिया तथा जानबाज एवं नजीम बुरा नियत से नूरसम खातून एवं सकीला खातून का समीज सलवार नोचकर बेपर्द कर दिया और दोनों के गले से सोने की सिकड़ी कीमत 150000 नजीम एवं अलीराज ने खींच ली।

प्लान पहले ही कर लिया गया था तैयार

मुखिया ने कहा की मेरे बगल के जिला परिषद प्रतिनिधि पुत्र मिंटु के घर पर भी फायर किया गया और खपड़ा तोड़ घर को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीण ने जख्मियों को सरकारी एंबुलेंस से मोतिहारी लाया। जहां नर्सिंग होम में इलाज चल रहा। उन्होंने बताया कि घटना कारण यह है कि पूर्व में मेरे पति के सुगौली थाना काण्ड संख्या- 275/24 इनमें से कुछ व्यक्ति के  विरूद्ध दर्ज कराया गया है। 16 जुलाई को मोहर्रम जुलूस के लिए बैठक हुई हुई। मेरे पति को बुलाया तथा सभी व्यक्ति खोड़ा मंदिर होकर गुजरने का प्लान बनाया, जिसका विरोध मेरे पति द्वारा किया गया तथा मेरे पति ने कहा सांप्रदायिक सौहार्द पर कोई आघात नहीं करना है। इसलिए उस रास्ता से मोहर्रम का जुलूस नहीं जाएगा। 

बक्शे नहीं जाएंगे शरारती तत्व 

जिस आक्रोश में आकर उन लोगों ने ऐसी हरकत की। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है। अब तक दो केस दर्ज किया गया है। एक केस पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। मुखिया ने भी आवेदन दिया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। दूसरे पक्ष द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस शख्त कदम उठा रही है। किसी भी कीमत में शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this: