होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बीएमएस ने धनसार अस्पताल के समीप किया प्रदर्शन

1000603394

Share this:

Dhanbad news : धनसार विश्वकर्मा परियोजना मे सदस्यता शुल्क काटने मे गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीएमएस ने गुरुवार को धनसार अस्पताल के समीप प्रदर्शन किया।इसके बाद धनसार कोलियरी कार्यालय मे प्रबंधन और बीएमएस के बीच वार्ता हुई।सकरात्मक वार्ता के बाद बीएमएस ने दो सितंबर को होने वाले धरना स्थगित कर दी।वार्ता मे बीएमएस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बीएमएस से जुड़े मजदूरों की सदस्यता शुल्क काटने मे अनियमितता बरती गई है।183 कर्मियों की जगह 84 मजदूरों का ही सदस्यता शुल्क काटा गया है।इसपर पीओ संजय कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर इसमें सुधार करते हुए सूची कोयला भवन भेज दी जाएगी।

बता दें कि बीएमएस ने सदस्यता शुल्क मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए पांच दिन पूर्व प्रदर्शन किया था।इस मामले में सुधार नहीं होने पर दो सितंबर से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने का एलान किया था।इसके बाद गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई।वार्ता मे बीएमएस के कुसुंडा प्रभारी नवनीत सिंह, केके सिंह,महावीर चौहान, सुनिल सिंह,सत्येंद्र धांगी,रविशंकर सिंह,राजु पासवान, राजा हेम्ब्रम, सत्यनारायण यादव व प्रबंधन की ओर से पीओ संजय कुमार थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates