Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Breaking news : लोहरदगा में होटल व्यवसायी की हत्या, पुल के नीचे से मिला शव

Breaking news : लोहरदगा में होटल व्यवसायी की हत्या, पुल के नीचे से मिला शव

Share this:

Lohardga Jharkhand crime Hindi news : झारखंड के लोहरदगा जिले में एक होटल व्यवसायी की हत्या कर दी गई। उनका शव लोहरदगा-रांची मुख्य पथ पर कुरु थाना क्षेत्र स्थित एक पुल के नीचे से बरामद हुआ है। शव की पहचान होटल व्यवसायी चतुर्भुज साहू के पुत्र प्रदीप साहू के तौर पर की गई है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने लोहरदगा रांची- मुख्य पथ को जाम कर दिया है। विरोध में संबंधित क्षेत्र की लगभग सभी दुकाने भी बंद है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

बुधवार की रात शादी समारोह में देखे गए थे प्रदीप

स्थानीय लोगों के अनुसार प्रदीप बुधवार की रात एक शादी समारोह में देखे गए थे। यह समारोह ब्लॉक मैदान में आयोजित था। इसके बाद से वह लापता थे। इसमें गुरुवार की सुबह पुल के नीचे एक एक शव होने की सूचना लोगों ने गुरु पुलिस को दी। उसके बाद सब की पहचान की गई।

पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, कुरु थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं। जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है, परंतु वे अपनी मांग पर अड़े हैं। इस बीच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस कह रही है कि रिपोर्ट देखकर ही घटना का सही अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रथम दृष्टया प्रदीप के सिर और शरीर के कई अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं।

Share this: