Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bridge Pillar Collapsed : … और बिहार में एक और पुल का धंस गया पिलर, चंद दिन पहले ही भागलपुर में…

Bridge Pillar Collapsed : … और बिहार में एक और पुल का धंस गया पिलर, चंद दिन पहले ही भागलपुर में…

Share this:

Bihar Update News, Araria, Pillar Of Bridge Collapsed : बिहार की नीतीश सरकार पर एक और सवाल। भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धंसने का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर ठाकुरगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल का पाया धंस गया। नेपाल और पश्चिम बंगाल को बिहार से जोड़ने वाली अररिया-गलगलिया सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसमें कई पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। ठाकुरगंज-बहादुरगंज के बीच गौडी गांव के पास मैसी नदी पर छह स्पेन वाला एक पुल बन रहा है, इसके बीच का पाया धंस गया।

अभी और बनना है पुल

पुल का पाया धंसने के बाद इसका निर्माण कर रही कंपनी जीआर इंफ्रा कंपनी के कार्यों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अभी इस सड़क पर कई पुलों का निर्माण होना है। 94 किलोमीटर लंबी अररिया-गलगलिया सड़क पर दो पैकेज में काम होना है। पहले पैकेज में जहां गलगलिया से बहादुरगंज के बीच काम है, वहीं दूसरे पैकेज में बहादुरगंज से अररिया के बीच निर्माण होना है। योजना में करीब 1546 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। 

की जा रही घटना की जांच

इस मामले में एनएचएआई, पूर्णिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार का कहना है कि पुल पर अभी यातायात शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुल धंसने की सूचना के बाद जांच की जा रही है। इधर, किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि उन्हे भी इसकी सूचना मिली है। पुल का एक पाया धंसा है। उन्होंने कहा इस पुल का निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा एक कंपनी से करवाई जा रही है, जो भी कारवाई की जानी है, उनकी ओर से किया जाना है।

Share this: