Ranchi news, Jharkhand news : प्रतिष्ठित एनजीओ दृष्टि द्वारा फिर से एक सफल आयोजन शनिवार को किया गया। यह आयोजन डी. ए. वी. नंदराज स्थित वरिष्ठ वृद्धाश्रम रांची के बरियातू में आयोजित किया गया था। टीम दृष्टि के छात्रों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ होली मनाने के लिए वहां गए थे। उनके लिए अद्भुत और रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। साथ ही गैर विषैले (फूलों की होली) को भी बढ़ावा दिया गया। होली के अवसर पर टीम दृष्टि के चैप्टर लीड संप्रति सिंह ने कहा, “होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हमें अपनी खुशियों को केवल अपने परिवार तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि हमें आगे बढ़ना चाहिए और उन लोगों के साथ जश्न मनाना चाहिए, जिनके पास परिवार नहीं है। हमें ऐसे ही लोगों का परिवार बनना चाहिए।”
रंगों की रौनक : टीम दृष्टि के छात्रों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ होली मनाई
Share this:
Share this: