Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi latest Hindi news, Ranchi Top news :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड विधान-सभा कक्ष में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, कोलकत्ता डॉ. एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुलाकात की। डॉ एन्ड्रयु फ्लेमिंग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यूके सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री सोरेन को यूके आने हेतु सादर आमंत्रित किया। मालूम हो कि यूके सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ एजुकेशन और डिपार्टमेंट आॅफ बिजनेस एंड ट्रेड की तरफ से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें यूनाइटेड किंगडम आने हेतु आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आभार प्रकट किया
मुख्यमंत्री ने यूके सरकार द्वारा दिये आमंत्रण पर ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारस्परिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने हेतु झारखण्ड तत्पर है। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने झारखण्ड सरकार द्वारा चेवेनिंग-मरंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना की सराहना की। मुलाकात के दौरान शिक्षा खासकर गर्ल्स एडुकेशन के साथ-साथ खेल, पर्यटन, क्लाइमेट चेंज, सस्टेनेबल माइनिंग इत्यादि जैसे क्षेत्रों पर पारस्परिक सहयोग के साथ विकास और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन आॅफिस के अरुणाभ भट्टाचार्य एवं अमित सेनगुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।