Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गिरिडीह के पचंदा में महज 50 रुपए के लिए युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

गिरिडीह के पचंदा में महज 50 रुपए के लिए युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

Share this:

गिरिडीह जिला अंतर्गत पचम्बा थाना के भडांरीडीह स्थित आजाद नगर से बुरी खबर आई है। यहां स्थानीय युवक जावेद अंसारी की तीन लोगों ने पचास रुपये नहीं देने पर गला रेतकर हत्या कर निर्मम हत्या कर दी है। इस हत्या से आसपास के लोग दंग हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारों ने नशे के लिए युवक से 50 रुपये की मांग की थी। लेकिन जावेद अंसारी ने तीनों युवकों को पैसे नहीं दिए। इसके बाद तीनों युवकों ने जावेद अंसारी की गला रेत कर हत्या कर दी। जो घटना जावेद के घर के कुछ ही दूर पर हुई है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपित फरार हैं। आरोपितों में साकिब, मस्तान और तौफिक शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है लेकिन उसे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

मृतक जावेद का एक दोस्त अस्पताल में इलाजरत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक जावेद अपने दो दोस्तों सागर और इलियास के साथ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुटवाब में मुहर्रम का अखाड़ा देख कर लौट रहा था। जब ये लोग भंडारीडीह के आजाद नगर के समीप पहुंचे तो यहां तीनों आरोपितों ने जावेद और उनके साथियों को घेर लिया और नशा करने के लिए 50 रुपए की मांग करने लगे। लेकिन जावेद पैसे देने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद जावेद से उक्त युवक उलझ गए। हत्या आरोपितों ने पहले जावेद और उसके साथियों की जमकर पिटाई की। इसके बाद जावेद की गला रेतकर उन सबों ने हत्या कर दी। मारपीट के क्रम में जावेद का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में में चल रहा है। जबकि जावेद का दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। 

झामुमो विधायक और पुलिस ने सड़क जाम हटवाया

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रविवार की सुबह मृतक जावेद का शव नेताजी चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां के स्थानीय झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस और विधायक ने स्थानीय लोगों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

Share this: