Bihar Update News, Nalanda, Neighbour Teacher Attacked 9 Years Child 12 Time By Knife : बुधवार को बिहार के नालंदा में एक पड़ोसी शिक्षक ने 9 साल के बच्चे को 12 बार चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बच्चा घर से खेलने के लिए निकला था, तभी टीचर ने उसे रोका और मीट काटने वाले चाकू से उस पर ताबड़तोड़ 12 वार किए। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले का है। सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नाली में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बच्चे के परिवार था विवाद
9 साल का मोहम्मद शफीक चौथी क्लास में पढ़ता था। पुलिस की मानें तो नाली में पानी गिराने को लेकर पड़ोसी टीचर का बच्चे के परिवार से विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए उसने बच्चे की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी टीचर भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बच्चे के मौसा ने बताया कि वो घर से खेलने के लिए निकला था। जैसे ही बाहर पहुंचा, पड़ोसी टीचर मोहम्मद फिरोज ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। वो खून से लथपथ हो गया था। इसके बाद हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया