होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

IMG 20240716 WA0002

Share this:

Kishanganj news : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तारबंदी के बावजूद अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ की कोशिश बांग्लादेशी घुसपैठियों की तरफ से लगातार की जा रही है। इस क्रम में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा से बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर रहे तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया। किशनगंज सेक्टर के तहत 72वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी बोर्रा के सतर्क जवानों ने तीनों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे भारतीय सीमा से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गयी, तो तीनों बांग्लादेशी नागरिक निकले। बीते दिनों बीएसएफ ने सीमा पर एक तस्कर को भी मार गिराया था। बावजूद इसके घुसपैठ की घटनाओं में विराम नहीं लग रहा है।

ये भी पढ़े:आदिवासी महिला को इलाज़ के लिए खटिया पर लाद कर लें जाया जा रहा था अस्पताल, रास्ते में मौत 

बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई पहचान 

बीएसएफ महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीनों घुसपैठियों की पहचान रोबीउल पिता-अब्दुल रहीम, ग्राम-धुकुरिया, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश), मो. फरीद पिता-अकबर अली, गांव-अमगांवजामुन, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव बांग्लादेश और मो. सैमुल पिता-मो. शाह जमाल, गांव-अमजागांव खानपुर, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव बांग्लादेश के रूप में हुई है। गिरफ्तार घुसपैठियों के पास से 50 बोतल फेंसेडिल जिसकी कीमत 10274 रुपये, निजी सामान कीमत 1,617 रुपये और भारतीय मुद्रा 8,007 रुपये बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार बांग्लादेशियों को निकटवर्ती करण दिघी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates