Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Budget 2020 : झारखंड में एक लाख करोड़ का बजट पेश, जानिए किस सेक्टर को क्‍या मिला

Budget 2020 : झारखंड में एक लाख करोड़ का बजट पेश, जानिए किस सेक्टर को क्‍या मिला

Share this:

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सदन में एक लाख एक हजार एक सौ करोड़ का बजट पेश किया। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर जोर दिया गया है। सरकार ने बजट से पूर्व हमर अपन बजट कार्यक्रम के माध्यम से बजट के मद्देनजर लोगों से सुझाव मांगे थे। बजट में आमलोगों के सुझाव का पूरा ध्यान रखा गया है।

बजट में क्या है खास

किसानों के लिए 25 करोड़ का कॉरपस फंड।
कोरोना काल में बाधित विकास कार्य को बढ़ावा देने का लक्ष्य।
छात्रों के लिए विशेष योजना पर बल।
वृद्धों की विशेष सहायता पर जोर।
हर घर पानी, बिजली मुहैया कराने पर बल।
पुनासी जल योजना को 2022 तक पूरा करने का प्रावधान।
बजट में सामान्य प्रक्षेत्र से 31 हजार 896 करोड़, सामाजिक प्रक्षेत्र से 37 हजार 313 करोड़, आर्थिक प्रक्षेत्र से 31 हजार 891 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

कहां से आएगा पैसा

अपने कर से 24850 करोड़, गैर कर राजस्व 13 हजार 762 करोड़, केंद्रीय सहायता 17 हजार 405 करोड़, केंद्रीय करों में हिस्सेदारी 27 हजार 625 करोड़, लोकउपक्रम से 18 हजार करोड़, उधार से 75 करोड़ 84 लाख। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 27 प्रतिशत की वृद्धि, शिक्षा के क्षेत्र में 22 प्रतिशत की वृद्धि बजट में की गई है।

बजट में किसान, महिला, युवा और रोजगार पर विशेष ध्यान

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजटीय भाषण के दौरान दावा किया है कि बजट में किसान, महिला, युवा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है। युवा की सोच प्रगतिशील है। लोगों से मिले सुझाव को बजट में जोड़ा गया है। आम जनता से मिलकर समाधान निकालने का प्रयास सरकार कर रही है।

Share this: