Budget session: Speaker gave necessary guidelines to officials of other departments including Chief Secretar, Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में पंचदश (बजट) सत्र को लेकर विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार 20 फरवरी को उच्चस्तरीय बैठक की। बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष ने राज्य के मुख्य सचिव सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पूर्व से लम्बित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, शून्यकाल, सरकारी आश्वासन एवं अनागत प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि अब-तक शून्यकाल के कुल 1935 में से 1255 उत्तर अप्राप्त है। माननीय सदस्य विशेष परिस्थिति में शून्यकाल के प्रश्न डालते हैं, एवं एक कार्यदिवस में 25 शून्यकाल के प्रश्न ही स्वीकृत किये जाते है। यद्यपि, इसकी संख्या ज्यादा होती है, प्रश्नों के उत्तर लम्बित होने पर एटीआर में इनके उल्लेख नहीं हो पाते हैं। अध्यक्ष ने विभिन्न समितियों के अप्राप्त उत्तरों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि विधानसभा इसलिए आहूत होती है कि जनसमस्याओं का निराकरण हो पाये।
विधेयक के लिए 02 मार्च का कार्यदिवस निर्धारित
इस बजट सत्र में विधेयक के लिए 02 मार्च का कार्यदिवस निर्धारित है। निर्धारित समय से 03 दिन पूर्व, जिन विधेयकों को सभा पटल पर रखा जाना है, अथवा किसी प्रकार का विधेयक में संशोधन होना है, उसकी प्रतियां सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने का भी अध्यक्ष श्री महतो ने विभागों के पदाधिकारियों को निदेश दिये। उन्होंने बजट सत्र के दौरान दण्डाधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ विधि व्यवस्था को सुनिश्चित करने, गेट पर लगे अंडर वेकिल सर्विलांस सिस्टम को दुरुस्त करने तथा विधानसभा के तीनों एप्रोज रोड में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के भी निर्देश दिये। रात्रि के दौरान पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था के अलावा आवश्यक जीवन रक्षक दवा व एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग अजय कुमार सिंह, सचिव, पथ निर्माण विभाग सुनील कुमार, सचिव, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग मुकेश कुमार, सचिव, जल संसाधन विभाग प्रशांत कुमार, उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मनीष टोप्पो के अलावा नगर आयुक्त अमित कुमार एवं विभागों के अन्य सम्बन्धित वरीय पदाधिकारियों के अलावा सैयद जावेद हैदर, प्रभारी सचिव, झारखण्ड विधान सभा एवं हरेन्द्र कुमार साह, उप सचिव, झारखण्ड विधान सभा उपस्थित रहे।