Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दुमका से 70 दर्शनार्थियों को वाराणसी ले जा रहे बस में लगी आग, बाल-बाल बच्चे यात्री, बस जलकर राख

दुमका से 70 दर्शनार्थियों को वाराणसी ले जा रहे बस में लगी आग, बाल-बाल बच्चे यात्री, बस जलकर राख

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, Varanasi news, UP news : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला अंतर्गत मंडुवाडीह थाना के महेशपुर के समीप चलती बस में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, अग्निकांड में बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। शुक्रवार की भोर में बस नम्बर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थियों को लेकर भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रही थी। महेशपुर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो बस को रुकवाया। बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं अग्निशमन की टीम को घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक बस जलकर नष्ट हो गई। संयोग अच्छा था कि कोई जनहानि नहीं हुई, वरना देर होती तो गाजीपुर जैसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Share this: